Hindi Shayari If You Love A Person But Shy To Express

Hindi shayari if you seriously love her but shy to express love. Use these Hindi shayari to express your love towards that person.

Hindi Shayari If You Love A Person But Shy To Express
Hindi Shayari If You Love A Person But Shy To Express


You love a person but you are so shy and can not tell her. So this shayari is for shy people who are afraid to say "I love you"

Every person who has fallen in love for once knows this and has gone through this. You are afraid of telling someone that you love her only because you do not want to loose her. You care for that person and want to spend your life with that person that is why you afraid from rejection.

But do not worry because we are here with propose shayari that will convey your message for that person. If you love a person and shy to express than you can use this shayari and she will know it that you love her. Or he will know that you love him.

So do you really want to tell that person that you love him/her. Than use this cute hindi love shayari and express your love.

Hindi Shayari If You Love A Person But Shy To Express


एक ख्वाइश सिरहाने रख दो ना;
आज मुझ पे तुम इनायत कर दो ना;
ज़रा चुपके से खामोशी से;
तुम इज़हार-ए-मोहब्बत कर दो ना!

जिसको चाहो उसे चाहत बता भी देना;
कितना प्यार है उससे यह जता भी देना;
यूँ ना हो की उसका दिल कहीं और लग जाए;
करके इज़हार उसके दिल को चुरा भी लेना!

इश्क़ से कभी हमने इनकार नही किया;
पर इस दिल को कभी इतना बेकरार नही किया;
बस आँखों में उनके सपने सजाए रखे हैं;
मगर कभी हमने होंठों से इश्क़ का इज़हार नही किया!

इज़हार मोहब्बत का कुछ ऐसे हुआ;
क्या कहें की प्यार कैसे हुआ;
उनकी एक झलक पे निसार हुए हम;
सादगी पे मर-मिटे और आँखो से इक़रार हुआ!



आँखों की गहराई को समझ नही सकते;
होंठो से कुछ कह नही सकते;
कैसे बयान करे हम आपको यह दिल का हाल की;
तुम ही हो जिसके बिना हम रह नही सकते!

जीवन में एक बार सभी ने किया है प्यार;
कुछ ने डर कर कुछ ने जोश में किया इज़हार;
मगर बिना बोले जब दो दिल कह जायें दिल की बात;
वही है नज़र का नज़र से सच्चा इक़रार!

इश्क़ के इज़हार में हर चाँद रुसवाई तो है;
पर करूँ क्या अब तबीयत आप पर आई तो है!
~ अकबर अल्लहाबाडी


आप के बाद यह महसूस हुआ है हमको;
जीना मुश्किल नही और मरना भी दुश्वार नही!
~ गुलज़ार

आँख रखते हो तो उस आँख की तहरीर परहो;
मुँह से इक़रार ना करना तो है आदत उस की!

तेरे दीदार की तलब रखता था;
तुझसे प्यार की चाहत रखता था;
तुझसे इज़हार की भी सदा रखता था;
रख ना पाया तो सिर्फ़ इज़हार-ए-जुनून!
~ JD घई

If this Hindi shayari helped you to express your love than please share it.