शपथ ग्रहण समारोह में स्टेज के पीछे दिखा तेंदुआ!! VIDEO देखे

 सोशल मीडिया पर एक विडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा हैं, इस विडियो में बताया जा रहा हैं की प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी के शपथ ग्रहण समारोह के अंतर्गत एक लेपर्ड दिखाई दिया हैं. 

सोशल मीडिया पर एक विडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा हैं, इस विडियो में बताया जा रहा हैं की प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी के शपथ ग्रहण समारोह के अंतर्गत एक लेपर्ड दिखाई दिया हैं.

 सोशल मीडिया पर एक विडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा हैं, इस विडियो में बताया जा रहा हैं की प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी जी के शपथ ग्रहण समारोह के अंतर्गत एक लेपर्ड दिखाई दिया हैं. 


एक मंत्री जी जब शपथ ले रहे थे तब लेपर्ड या तेंदुआ उनके पीछे से गुजर रहा था. एक कैमरे में वह नजर भी आ रहा हैं. 


कही बिल्ली तो नहीं थी ?

अब यह बिल्ली थी? जो लाइट या कैमरे के एंगल की वजह से ऐसी दिखाई दे रही थी या वाकई में वहा पैर एक तेंदुआ था. यह कोई नहीं जानता. उस समय वहा पर देश के सभी चुनिन्दा नेता उपस्थित थे एवं राष्ट्रपति भी थी. 

AI का कोई भरोसा नहीं रे बाबा !

आजकल AI के कारण किसी भी विडियो की सच्चाई पर डाउट होता हैं. क्युकी आजकल तो फोटो से भी विडियो बनाये जा सकते हैं इतना ही नहीं सिर्फ टेक्स्ट लिखकर भी विडियो बनाये जा सकते हैं तो फिर ये तेंदुआ वाली बनाई जा सकती हैं सिर्फ सनसनी पैदा करने के लिए. 

अगर तेंदुआ होता तो WHATT लग जाती !

अगर यह तेंदुआ मान लीजिए वास्तविकता में होता और लोगों को पता चल जाता तो, कितनी अफरा तफरी का माहौल  बन जाता. 

EDIT किया होगा 100% !

हम तो यही आशा करते हैं कि यह वीडियो किसी ने  एडिट करके बनाया होगा. सच और झूठ के बारे में कोई नहीं जानता. यह तो कैमरामैन खुद ही बता सकता है जिसने इस वीडियो को शूट किया होगा. 

आपको क्या दिख रहा ?

हालांकि आप भी इस वीडियो को देखिए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और आपको जो विचार मन में आए, आप उसे कमेंट के द्वारा बता दीजिए.