हजारों 💖हिंदी लव शायरी 💌 भेजी पर 1 लड़की तक नहीं पटी 😂

 मैंने लगभग हजारों हिंदी लव शायरी भेजी होगी  परंतु आज तक एक को भी पटा नहीं सका. यही बिल्कुल कटु सत्य है.

हजारों हिंदी लव शायरी भेजी पर 1 लड़की तक नहीं पटी
हजारों हिंदी लव शायरी भेजी पर 1 लड़की तक नहीं पटी 



लोग हिंदी के शब्दों को घुमा घुमा कर कुछ ऐसी बात लिख देते हैं जिससे लड़के खुश हो जाते है और यह समझते हैं कि ऐसी ही हिंदी शायरियां,लव शायरी, रोमांटिक शायरी, मोहब्बत शायरी पता नहीं कितने ही नाम होते हैं . यह सभी आप एक लड़की को भेज दो और वह तुरंत आपसे पट जाएगी.

 यहां तक की कई सारी ब्लॉग पोस्ट का टाइटल भी यही लिखा होता है. हिंदी लव शायरी गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए और आप आपके दिल पर हाथ रख कर बताओ! क्या ऐसा संभव है? 

अब मैं आपको बताता हूं कि ऐसा कब संभव होता है 

देखिए, यदि कोई लड़की आपसे इंप्रेस है तो आप सिर्फ उसको कुछ क्षण की खुशी देने के लिए शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि वह उसे पढ़े और उसके मन में एक अच्छी फीलिंग आए कि हां यार, यह बंदा मेरे बारे में ऐसा सोचता है. 

नहीं तो आप कितने ट्राई कर लो घंटा 🔔 कोई फर्क नहीं पढ़ने वाला और मैं ऐसी हवा में बात नहीं कर रहा हूं . मैं आपको बिल्कुल प्रैक्टिकल बात बता रहा हूं. मैंने खुद अपनी होने वाली वाइफ के साथ यह ट्राई किया था .

पर पता है लड़कियां क्या सोचती है? 

लड़का कितना कमाता है? उसकी फैमिली कैसी है? चाल चलन कैसा है? लंबी दूरी तक लंबी दूरी बोले तो लंबे समय तक रिश्ता निभा पाएगा या नहीं निभा पाएगा? ऐसी बहुत सारी बातें होती है, जो लड़कियां आप में नोटिस करती है.



 ऐसा थोड़ी होता है क्या कि आपने दो-चार शायरियां भेज दी और ख्याली पुलाव बना रहे हो कि भैया वह तो पट जाएगी, आहा मजा आ जाएगा.

 अरे भैया ऐसा नहीं होता है. 

यहाँ तक कि आप इस ब्लॉग  में भी जो देख रहे हो और यह ही नहीं,  इसके अलावा भी अगर आप कितने ही सारी वेबसाइटों पर जाकर देख लो सब ऐसा ही लिखते हैं. 

यह भेज दो इंप्रेस हो जाएगी. 

यह भेज दो, यह वाली लव शायरी भेज दो, आपके पास दौड़ी चली जाएगी.

 ऐसा कुछ भी नहीं होता है.  यदि आप सच में किसी लड़की के साथ अपने रिश्ते को शादी के मंडप तक ले जाना चाहते हैं तो आपको उसके लायक बनना पड़ेगा.

 सिर्फ हिंदी लव शायरी, मोहब्बत शायरी, प्यार भरी शायरी, इस तरह के शब्दों को गूगल पर सर्च करने से कोई फायदा नहीं होने वाला है.