Top 10 Best Love Shayari She Sent Me Yesterday

Top 10 best love shayari that my girlfriend sent me yesterday. 

 Best Love Shayari
 Best Love Shayari 

Today I am sharing a collection of best love shayari that she sent me yesterday when I was not talking to her. I just pretended that I am angry with her and don't want to talk to her so she felt that and she suddenly started searching on the Internet for best romantic love shayari and what I see is that within half an hour she sent me approximate 12 love shayari that today I am sharing with you.

Why you should use this cute love shayari in Hindi?

You should use this love shayari in Hindi because our mother language emotionally connects with us and sends the message that we really want to share with our partner with feelings. So it is much better to share this Hindi love shayari in our mother language then using it in English. So if you are serious about making your relationship more loving with your partner then you must use this cute Hindi love shayari.

Love Shayari


बदलना नही आता हमे मौसम की तरह,
हर एक रुत में तेरा इंतेज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सको जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं!

मंज़िलों से अपनी कभी डर ना जाना,
रास्ते की परेशानियो से कहीं टूट ना जाना,
जब भी ज़रूरत हो ज़िंदगी में किसी अपने की,
हम आपके अपने ही हैं यह भूल ना जाना!

मैं लब हूँ, मेरी बात तुम हो,
मैं तब हूँ, जब मेरे साथ तुम हो!

जुदा है तो क्या हुआ दूरी तो नही,
बात भी ना हो ऐसी मज़बूरी तो नही,
नज़र नही आते हो आप तो क्या हुआ,
इन आँखों में तस्वीर आपकी अधूरी तो नही!





सर-ए-राह जो उनसे नज़र मिली तो नक़्श दिल के उभर गये,
हम नज़र मिला कर झिझक गये वो नज़र झुका कर चले गये!

नाम तो लिख दूं उसका अपनी हर शायरी के साथ,
मगर फिर ख़याल आता है मासूम है कहीं बदनाम ना हो जाए!

मेरी रूह को छू लेने के लिए बस कुछ लफ्ज़ ही काफ़ी हैं;
कह दो बस इतना ही की तेरे साथ जीना अभी बाकी है!

बेपनाह मोहब्बत का एक ही उसूल है,
मिले या ना मिले, तू हर हाल में क़ुबूल है!

आहिस्ता बोलने का तेरा अंदाज़ बहुत कमाल है,
कान सुनते कुछ नही लेकिन दिल सब समझ जाता है!

उमर कितनी मंज़िलें तय कर चुकी थी मगर,
दिल एक बार तेरे दिल से टकराया तो ठहर ही रह गया!