10 Shayari To Stop A Fight Between Boyfriend And Girlfriend

10 best Hindi shayari to stop a fight between boyfriend and girlfriend. Did you try them? Do it if you want love in your relationship. 

If there is fight between boyfriend and girlfriend and you want to sort out and stop the quarrel or fight than these Hindi shayari will really help you. 

Use these Hindi sorry shayari or say shayari to stop a fight between bf and gf.

Copy one of the amazing Hindi shayari and send it to your boyfriend or girlfriend. And suddenly you would see there is love in place of negative emotions.

So isn't it cool that you got the answer of how to stop fight through Hindi love shayari between couple.

Enjoy and cheers!
Shayari To Stop A Fight Between Boyfriend And Girlfriend
Shayari To Stop A Fight Between Boyfriend And Girlfriend






Hindi Shayari to stop a fight between bf and gf


रूठ कर कुछ और भी हसीन लगती हो
बस यही सोच कर तुम को खफा रखा है

भूल से कोई भूल हुई तो
भूल समझ कर भूल जाना.
अरे… भूलना सिर्फ़ भूल को,
भूल से भी हमे ना भूलना.

आया अपने बीच में किसी का साया क्यूँ…….
जब रुलाना ही था तुझे तो फिर हसाया क्यूँ.!!..

तुम हस्ती हो मुझे हसाने के लिए
तुम रोती हो मुझे रुलाने के लिए
तुम एक बार रूठ कर तो देखो
मर जाउन्गा तुम्हें मानने के लिए

बहुत उदास है कोई तेरे जाने से
हो सके तो लौट के आ किसी बहाने से
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख
कोई टूट सा गया है तेरे रूठ जाने से






खता हो गई तो सज़ा सुना दो,
दिल मे इतना दर्द क्यूँ हैं वजह बता दो.
देर हो गयी हैं याद करने मे ज़रूर,
लेकिन तुमको भुला देंगे ये ख़याल दिल से मिटा दो.

एक खूबसूरत सोच:
दूसरो को इतनी जल्दी माफ़ कर दिया करो
जितनी जल्दी आप उपरवाले से अपने लिए माफी की
उमीद रखते हो

कर दीजिए माफ़ अगर हो गयी है कोई खता
इस कदर हमारी चाहत का इम्तिहान मत लीजिए,
क्यू हो खफा ये बयान तो कीजिए,
कर दीजिए माफ़ अगर हो गयी है कोई खता,
यू याद ना कर के सज़ा तो ना दीजिए.




दोस्ती मैं दूरियाँ तो आती रहती हैं
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है
वो दोस्ती ही किया जो नाराज़ ना हो
पर सच्ची दोस्ती दोस्तो को माना लेती है

मिल जाए कोई नया तो हमें ना भुला देना
कोई रुलाए तुम्हें तो हमें याद कर लेना
दोस्त रहेंगे उमर भर तुम्हारे
तुम्हारी खुशी ना सही गम ही बाँट लेना