कपड़े देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उर्वशी रौतेला की ड्रेस को चूहे कुतर गए हो

 कपड़े देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उर्वशी रौतेला की ड्रेस को चूहे कुतर गए हो. Weird jeans worn by Urvashi Rautela.

Urvashi Rautela.
Urvashi Rautela.

Urvashi Rautela Web Story

हाल ही में उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर अपनी 4 तस्वीरों को पब्लिश किया था, उन तस्वीरों के विवरण में उर्वशी रौतेला ने जिक्र किया कि वह दुबई से मलेशिया और सिंगापुर से इंडोनेशिया जा रही है तथा वह अपने पेन इंडियन मेगा बजट फिल्म जिसका नाम की 'द लीजेंड' है, उसके वर्ल्ड वाइड प्रमोशंस के लिए जा रही थी.

Urvashi Rautela.

 हालांकि एक स्पेशल विमान में वह सवारी कर रही थी जो कि उनके चित्रों से साफ दिखाई दे रहा था परंतु जिस तरह के कपड़े उन्होंने पहने हुए थे, उसने सोशल मीडिया पर हाहाकार मचा दिया.

Urvashi Rautela.

इन तस्वीरों को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि उर्वशी रौतेला पिंक कलर काफी पसंद है, उन्होंने पिंक कलर का टॉप पहना हुआ था तथा ब्लू कलर की जींस पहनी हुई थी परंतु वह जींस ऐसी आपत्तिजनक जगहों से फटी हुई थी कि उसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कि उर्वशी रौतेला के कपड़ों को चूहे कुतर गए हो

 हालांकि उन्होंने काफी सुंदर चश्मा पहना हुआ था और उनके भी पिंक कलर के ही थे. यह सारे कपड़े उन पर काफी अच्छे दिखाई दे रहे थे परंतु उनकी उसको देखकर इंस्टाग्राम पर लोगों ने उनके काफी मजे लिए.

 लोगों ने उनकी फटी हुई जींस को देख कर कहा इतनी अमीर होकर भी गरीबों जैसे कपड़े पहन रही हो. कई तरह के सोशल मीडिया पर यूजर ने उनकी इस फटी जींस का मजाक उड़ाया है. किसी ने लिख दिया कि पीछे से फटी हुई है और भी कई तरह की कमेंट उर्वशी रौतेला की इंस्टाग्राम पोस्ट पर की गई है, जिसे कि यहां पर शेयर करना उचित नहीं होगा.

 हालांकि इसमें तो कोई दो राय नहीं है कि उर्वशी रौतेला गजब की सुंदर लग रही थी. साथ ही जिसमें सवारी कर रही थी वह भी काफी सुंदर लग रहा था. बस एक ही बात की कमी रह गई थी, जिसमें उनकी सुंदरता में चार चांद लग जाते. फटी हुई जींस उनके लिए तो यह फैशन है परंतु अधिकतर लोगों को उर्वशी रौतेला का जींस का फैशन लगता है रास नहीं आया.

Previous Post Next Post

Contact Form