5 फेमस सेलेब्रिटी जो अपने प्रेम प्रसंगों के कारण बहुत चर्चा में रहे हैं, इनमे से कुछ के1 से अधिक कलाकारों के साथ सम्बन्ध भी बने |
Via Google Images
जुड़ लॉ और सिएना मिलर,इन दोनों की सगाई 2004 में हो गई थी, परंतु उनका यह प्रेम संबंध ज्यादा दिनों तक नहीं चला | कुछ महीने बीतने के बाद जुड़ ने सिएना मिलर को प्रपोज किया और मिलर से माफ़ी भी मांगी यह कहते हुए कि उसके कई सारी महिलाओं के साथ संबंध रहे हैं, और उनकी पूर्व पत्नी के साथ भी |
Via Google Images
जो लोग गोल्फ खेलते हैं, वह टाइगर वुड्स को बिल्कुल जानते ही होंगे | 2009 में जब उनका अपनी पत्नी से तलाक हो गया तब उन्होंने इस बात को स्वीकार करा कि उनकी शादी के दौरान टाइगर वुड्स ने लगभग 19 महिलाओं के साथ संबंध स्थापित किए थे | उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी, परंतु यह रिश्ता टूट गया |
Via Google Images
ब्रैड पिट और जेनिफर एनिस्टन, इन दो मशहूर सितारों को कौन नहीं जानता | सन 2005 में एनिस्टन के साथ शादी के 4 साल बाद ब्रैड पिट की मुलाकात एंजलीना जोली से एक शूटिंग के दौरान होती है | शूटिंग खत्म होने के कुछ समय बाद ब्रैड पिट ने सरेआम यह ऐलान कर दिया कि वह और एनिस्टन अब दोनों अलग अलग होना चाहते हैं | उनकी करीबी मित्रों के अनुसार ब्रैड पिट के संबंध एंजलीना जोली के साथ हो गए थे, जिसकी वजह से उन्हें एंजलीना जोली ज्यादा आकर्षित लगने लगी और उन्होंने जेनिफर एनिस्टन को तलाक दे दिया |
Via Google Images
इथन हॉक और उमा थर्मन इन दोनों का भी अफेयर ज्यादा समय तक नहीं चला | शादी के 5 साल बाद दोनों ने एक दूसरे से तलाक ले लिया | इसके पीछे कारण यह था कि इथन को अपने बच्चे की केयर करने वाली लड़की से ही प्यार हो गया था | इसलिए उन्होंने उमा थर्मन को छोड़ा और अपने बच्चे की केयर टेकर से ही शादी कर ली | आज उनके दो बच्चे हैं |
Via Google Images
Tags
hindi
