These Devoted Shayari Turned Enemies Into Best Friends

These emotional and friendship shayari in hindi turns enemies into best friends, If you want to improve your relationship with someone than these are awesome and wondrous for you.

Best Friends
Best Friends

If you have bad relationship with someone and want to improve it by texting than these emotional shayari can turn the baddest friends into real and best friends. These convey that messages that you seek for some good friends and you are very loyal for friends.

This will make him think that you are the best person for friendship and no one can be better than you. He would like you to be your best friends. Does not matter what kind of relationship you had with him in the past.

So enjoy this awesome and wondrous friendship shayri in hindi and make new friends.


Jaw- Dropping Dosti shayari


आई दोस्त हमने तर्क-ए-मोहब्बत के बावजूद,
महसूस की है तेरी ज़रूरत कभी कभी!
~ नसीर काज़मी


दूरिया होते हुए भी सफ़र वही रहेगा;
दूर होते हुए भी दोस्ताना वही रहेगा;
बहुत मुश्किल है यह सफ़र ज़िंदगी का;
अगर आपका साथ होगा तो एहसास वही रहेगा!

ज़ीकर हुआ जब खुदा की रहमातों का;
हमने खुद को खुशनसीब पाया;
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की;
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया!



इश्क़ और दोस्ती मेरे दो जहाँ हैं;
इश्क़ मेरी रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है;
इश्क़ पर तो फिदा कर दूं अपनी सारी ज़िंदगी;
मगर दोस्ती पर तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है!



जाम पे जाम पीने का क्या फ़ायदा;
शाम को पी, सुबह उतर जाएगी;
अरे पीनी है तो दो बूँद दोस्ती के पी;
सारी ज़िंदगी फिर बस नशे में गुज़र जाएगी!
Do you want to know what your girlfriend wants to do in bed but hesitates
बहुत कुछ खोया, बहुत कुछ पाया;
कसम से ज़िंदगी ने बहुत हसाया, बहुत ही रुलाया;
पर शिकवा नही ज़िंदगी से हमे कोई;
क्योंकि इसी ने कुछ हसीन दोस्तो से भी मिलाया!


मंज़िलों से अपनी डर ना जाना;
रास्ते की परेशानियो से टूट ना जाना;
जब भी ज़रूरत हो ज़िंदगी में किसी अपने की;
हम आपके अपने हैं ये भूल ना जाना!




दोस्ती में दूरियाँ तो आती रहती हैं;
फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती है;
वो दोस्त ही क्या जो नाराज़ ना हो;
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को माना लेती है!




दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता है;
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता है;
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो;
वो अफ़साना मौत तक याद रहता है!



तेरी उलफत कभी नाकाम ना होने देंगे;
तेरी दोस्ती कभी बदनाम ना होने देंगे;
मेरी ज़िंदगी में सूरज निकले ना निकले;
तेरी ज़िंदगी में कभी शाम ना होने देंगे!