Hindi Shayari To Irritate Your Girlfriend (Top 10 Selected)

Hindi shayari to irritate your girlfriend, Bewafa shayari, dard shayari. अपनी गर्लफ्रेंड को परेशान करने वाली शायरी | उसे अपनी अहमियत बताने वाली शायरी |

Hindi Shayari To Irritate Your Girlfriend
Hindi Shayari To Irritate Your Girlfriend





अगर आपका अपनी गर्लफ्रेंड से झगड़ा हो गया है और आप उसे परेशान करना चाहते हैं, या आप उसे अपने प्यार की अहमियत का एहसास कराना चाहते हैं तो यह बेवफा शायरी या यूं कहें हिंदी दर्द शायरी आपके लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होने वाली है| इन्हें पढ़ते से ही आपकी गर्लफ्रेंड को आपकी अहमियत का अंदाजा हो जाएगा| वह दौड़ी चली आएगी आपके पास| अगर आप चाहते हैं कि आपकी गर्लफ्रेंड फिर से आपके पास आ जाए तथा आपका रिश्ता यूं ही चलता रहे तथा आप दोनों एक दूसरे के प्रेम में खो जाए मदहोश हो जाएं तो यह हिंदी शायरी आपके लिए ही है| आप तुरंत नीचे लिखी गई हिंदी शायरी में से किसी भी एक को कॉपी कर लीजिए और अपने गले फ्रेंड को WhatsApp पर भेज दीजिए या Facebook पर भेज दीजिए और देखिए कुछ ही क्षणों ने उसका जवाब आ जाएगा और आप दोनों फिर से एक दूसरे के साथ प्यार करने लगेंगे|



If you are going through with fight and you want your girlfriend to understand your feelings and love for her then this Hindi shayari are perfect choice for you. sometimes it is necessary to make your girlfriend realize that you are not a toy, you seriously love her and she must understand your feelings for her. this is the reason that most of the relationships end because girlfriend do not understand the feelings of boys and if this is the case with you then this Hindi shayaris are going to work for you. you must grab one of the Hindi shayari and send it to her WhatsApp or Facebook and suddenly you will realize that she will respond back because she will understand your feelings. so if you want to impress her or you want to irritate her, this Hindi shayari to irritate your girlfriend is the perfect choice for you.



Hindi Shayari To Irritate Your Girlfriend (Top 10 Selected)

वो तो अपने दर्द रो-रो के सुनते रहे,
हमारी तन्हाइयो से आँख चुराते रहे,
और हमें बेवफा का नाम मिला, क्यूंकी,
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छिपाते रहे!

आई  मौत आ के हमको  खामोश तो कर गयी तू;
मगर सदियों दिलों के अंदर, हम गूंजते रहेंगे!

बहुत रोया है दिल उन्हें याद करके,
कुछ ना मिला रब्ब से भी फरियाद करके;
वो कह गयी मैं ना दूँगी साथ आपका,
कोई पूछे उन्हें क्या मिला हमें  बर्बाद करके!

लोग यूँ देख के हंस देते हैं,
तू मुझे भूल गया हो जैसे!

आदमी जान के ख़ाता है मोहब्बत में फरेब;
खुद-फरेबी ही मोहब्बत का सिला हो जैसे!



इलाही क्यों नही उठहति क़यामत माजरा क्या है,
हमारे  सामने पहलू में वो दुश्मन के बैठे हैं!

इन्ही में खीचकर रूहे-मोहब्बत मैने भरे हैं;
मेरा अश्यार देखेंगे मेरा दिल देखने वाले!

तेरी तलब में जला डाले आशियाने तक;
कहाँ रहूं मैं तेरे दिल में घर बनाने तक!



वो चाट लेता है दीमक की तरह मुस्ताक़बिल;
तुम्हें पता नही माज़ी जो हाल कटा है!