कारों की गंदगी से बनी है ये आर्ट

कारों की गंदगी से बनी है ये आर्ट, कोई सोच भी नहीं सकता कि कार पर जमा हुआ धुला इस काम में भी प्रयोग में लाया जा सकता है. कला का कोई पैमाना नहीं होता. कोई भी कला आपकी रचनात्मकता पर निर्भर होती है. जैसे कि कुछ लोगों ने कार पर जमे हुए धुले से ही एक नई आर्ट को जन्म दे दिया है.
कारों की गंदगी से बनी है ये आर्ट, Art From Dust Of Car,
कारों की गंदगी से बनी है ये आर्ट, Art From Dust Of Car, 

देखिए इस व्यक्ति ने कार पर जमी हुई गंदगी से ही अल्बर्ट आइंस्टीन का फोटो बना दिया है.

Third party image reference
इस व्यक्ति ने देखिए कार का धुला हटाते हुए एक चूहा बना दिया है.

Third party image reference
इसे देखकर लगता है जैसे यह किसी स्विमिंग पूल में गोता लगा रही है परंतु देखिए यह सिर्फ धुले से बनाई गई है.

Third party image reference
कार के शीशे पर आप समुद्र की लहरों पर सर्फिंग करते हुए व्यक्ति की धुले से बनाई हुई आर्ट को देख सकते हैं.

Third party image reference
आपने यह कार्टून जरूर देखा होगा अब देखिए कार की गंदगी से किस तरह से इन सभी का चित्र बनाया गया है.

Third party image reference
हाल ही में आपने अवेंजर्स फिल्म देखी होगी, अब जरा देखिए उसी के लोगों को किस तरह से कार पर गंदगी हटाते हुए बनाया गया है.

Third party image reference
धूल मिट्टी की सहायता से मशहूर हॉलीवुड की यह प्रतिमा इस छोटी सी गाड़ी पर बना दी गई.

Third party image reference
सिर्फ इतना ही नहीं समुद्र के अंदर की जीवन रेखा को भी कार की गंदगी की सहायता से बनाने का प्रयास किया गया है.

Third party image reference
इस मशहूर फुटबॉल प्लेयर को भी आप धूल मिट्टी में देख सकते हैं.

Third party image reference
लड़के और लड़की का यह रोमांटिक फोटो आप कार के कांच पर देख सकते हैं, ब्रश की सहायता से कार के धुले को हटाते हुए इसे बनाया गया है.

Third party image reference
दी थ्री स्टूजेस को आपने निश्चित ही अपने बाल्यकाल में देखा होगा, उनकी कॉमेडी आज भी सभी पर भारी पड़ती हैं, देखिये आर्टिस्ट ने कितने अच्छे से उन्हें कार के शीशे पर उकेरा हैं.

Third party image reference
इस तस्वीर में आप देखिए कार के कांच पर ही कार के अंदर का फोटो बनाया गया है.