शमा सिकंदर की ने करवाई PLASTIC SURGERY, अब दिखती हैं ऐसी
शमा सिकंदर एक भारतीय मॉडल हैं | और टेलीविजन इंडस्ट्री में एक्ट्रेस के तौर पर कार्यरत हैं | वह अपनी फिल्म "यह मेरी लाइफ है" के लिए जानी जाती है | जिसमें उन्होंने बेहद ही उम्दा अभिनय किया था | वह एक फैशन मॉडल के तौर पर भी जानी जाती है |
शमा सिकंदर |
और उन्होंने हाल ही में वर्ष 2010 में साहित्य नामक एक डिजाइन कंपनी को लॉन्च किया है |
शमा सिकंदर अभी एक अमेरिकन बिजनेसमैन JAMES के साथ सगाई कर चुकी है, और कुछ ही समय में दोनों ही शादी करने वाले हैं |
हाल ही में शमा सिकंदर ने अपने कुछ फोटो शेयर किए हैं |
जिनसे यह पता लगता है कि वह अपनी फिटनेस को लेकर कितनी सजग रहती हैं | इन फोटो में वह बेहद आकर्षक लग रही हैं | आने वाले समय में शमा सिकंदर फिर से भारतीय टेलीविज़न इंडस्ट्री में छाने को तयार हैं|