No. 7 Is My Favorite Friendship Shayari In This Collection

This is the best of 10 friendship shayari and i like the no. 7 sayri out of total 10. It really works and impress my friends always.I Love This Collection.



No. 7 Is My Favorite Friendship Shayari In This Collection
Paul walker and vin diesel friendship
Do you have bromance with someone. If yes than how do you maintain the companionship with him/her. If you really love your friends and want to express your feelings and fraternity towards him or her than this hindi friendship shayaris are best for you. And specially no. 7. It means a lot for person who knows what is the true friendship. This dosti shayari are best to maintain togetherness and camaraderie. This shayari will help you to convert your acquaintance into your bestie or wingman.

Friendship to love proposal shayari

For example :- Suppose there is one person who is in your class and has charismatic personality and you want to be his friends and want to have good companionship with him but you are running through lack of words than this friendship shayari can help you. Send this hindi friendship shayari or dosti shayari to his number and let him know that how much respect you have for friends. This best hindi dosti shayari will make a soft space in his heart for you and soon your friends will transform into your bestie that means your best friend. Perfect to send to your friends to impress than and to show how you care for them. And yes don't forget to share no. 7. It is my favorite actually.


Shayari for friends who forgot you

TOP 10 Friendship Shayari

1.ज़िक्र हुआ जब खुदा की रहमातों का;
हमने खुद को खुशनसीब पाया;
तमन्ना थी एक प्यारे से दोस्त की;
खुदा खुद दोस्त बनकर चला आया!


2.जाम पे जाम पीने का क्या फायदा;
शाम को पी, सुबह उतर जाएगी;
अरे पीनी है तो दो बूँद दोस्ती के पी;
सारी ज़िंदगी फिर बस नशे में गुज़र जाएगी!


3.बहुत कुछ खोया, बहुत कुछ पाया;
कसम से ज़िंदगी ने बहुत हसाया, बहुत ही रुलाया;
पर शिकवा नही ज़िंदगी से हमे कोई;
क्योंकि इसी ने कुछ हसीन दोस्तो से भी मिलाया!


4.मंज़िलों से अपनी डर ना जाना;
रास्ते की परेशानियो से टूट ना जाना;
जब भी ज़रूरत हो ज़िंदगी में किसी अपने की;
हम आपके अपने हैं ये भूल ना जाना!


5.दोस्ती में दूरियाँ तो आती रहती हैं;
फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती है;
वो दोस्त ही क्या जो नाराज़ ना हो;
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है!


6.दोस्त को दोस्त का इशारा याद रहेता है;
हर दोस्त को अपना दोस्ताना याद रहेता है;
कुछ पल सच्चे दोस्त के साथ तो गुजारो;
वो अफ़साना मौत तक याद रहता है!


7.इश्क़ और दोस्ती मेरे दो जहाँ हैं;
इश्क़ मेरी रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है;
इश्क़ पर तो फिदा कर दूं अपनी सारी ज़िंदगी;
मगर दोस्ती पर तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है!


8.तेरी उलफत कभी नाकाम ना होने देंगे;
तेरी दोस्ती कभी बदनाम ना होने देंगे;
मेरी ज़िंदगी में सूरज निकले ना निकले;
तेरी ज़िंदगी में कभी शाम ना होने देंगे!


9.दुश्मनो की जफ़ा का ख़ौफ़ नहीं;
दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं!


10.तेरी दोस्ती में खुद को महफूज़ मानते हैं;
हम दोस्तों में तुम्हें सबसे अज़ीज़ मानते हैं;
तेरी दोस्ती के साए में ज़िंदा हैं;
हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ ताबीज़ मानते हैं!